Translate

सोमवार, 3 जून 2019

विचारक हैं तो विचार कीजिये

विचारक  हैं  तो  विचार  कीजिये ।
पहले सारी दुनियां से प्यार कीजिये ।।

सब देश हैं अपने सब लोग हैं अपने ।
मत किसी निर्दोष पर वर कीजिये  ।।
मेरा तेरा कह के क्यों लड़ रहे हैं आप ।
हर किसी का स्वागत सत्कार कीजिये ।।
विचारक हैं तो विचार कीजिये  ।

मजबूर न हो कोई कुछ काम हो ऐसा  ।
कुछ ऐसी व्यवस्थाओं का विस्तार कीजिये ।।
भूख से जो सूख कर मुरझाये हैं चेहरे  ।
उनको भी कुछ मुस्कान और निखार दीजिए ।।
विचारक हैं तो विचार कीजिये  ।

इंसानियत का पाठ पढें और पढाईये  ।
मुफ्त में मत जिंदगी बेकार गवाईये  ।।
अगर खुदा की बात में अमल है आप का ।
तो सत्य से कभी भी मत इन्कार कीजिये ।।
विचारक हैं तो विचार कीजिये  ।

बदले की आग में न जलाना अपने आप को ।
चैन भरी नींद में सो जाना रात को ।।
अन्दाज़ अपने अपने सबके हैं अलग यहाँ ।।
पर आप इन्सानियत का तो प्रचार कीजिये ।।
विचारक हैं तो विचार कीजिये ।

कोई टिप्पणी नहीं: