Translate

दिल के एहसास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिल के एहसास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 अगस्त 2025

मैं खो गया हूं

मैंने तो एहसास कर लिया है ।
अब तुम भी एहसास कर लो .... ।
मैंने तुमको नहीं खोया है ।
तुमने ही खुद मुझे खोया है ।

मैं खो गया हूं ...... ।
अपनी दुनियां की भीड़ में ।
अब कभी भूल कर भी ,
जिंदगी के किसी मोड़ पर ,
मुझे तलाश मत करना ।

क्यों कि खोई हुई चीज़ ,
कभी वापस नहीं मिलती ।
जिसे मिलती है ।
वो किसी को बताता नहीं ।
                   " जावेद गोरखपुरी "