अब तुम भी एहसास कर लो .... ।
मैंने तुमको नहीं खोया है ।
तुमने ही खुद मुझे खोया है ।
मैं खो गया हूं ...... ।
अपनी दुनियां की भीड़ में ।
अब कभी भूल कर भी ,
जिंदगी के किसी मोड़ पर ,
मुझे तलाश मत करना ।
क्यों कि खोई हुई चीज़ ,
कभी वापस नहीं मिलती ।
जिसे मिलती है ।
वो किसी को बताता नहीं ।