Translate

डायलॉग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डायलॉग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 4 नवंबर 2023

सहारा

कभी - कभी किसी का सहारा बनने पर 

उसकी दुनियां आबाद हो जाती है ।

 कभी - कभी किसी का सहारा बनने पर ,

 खुद की दुनियां बर्बाद हो जाती है ।

 अजीब है सहारों का सिलसिला ।

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

तड़प - तड़प कर

कभी-कभी पता नहीं क्यूं मुझे अक्सर ऐसा एहसास होता है , कि भूख से पुरे परिवार के साथ आत्म हत्या कर लेने वाले ने , और भूख से तड़प - तड़प कर मर जाने वाले ने , सामर्थ्यवान और अमीरों के गाल पर तमाचा मारा है ।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

सच्चाई कहीं रक्खी हुई नहीं है ।

सच्चाई कहीं रक्खी हुई नहीं है ।

 कि जब चाहें आप उसे खरीद लें ।

 सच्चाई तो सिर्फ आप के दिल में है ।

 झूठ को कहीं से सीखने की जरूरत नहीं पड़ती ।

 झूठ तुमको , तुम्हारी जरुरतें सिखा देती हैं ।

 तुम्हारी जरुरतों ने झूठ को इतना बढ़ा दिया है । 

कि अब हर पल तुम्हारी जिंदगी ,

सिर्फ झूठ के बल पर ही कट रही है ।

यही वजह है कि सच के एक भी अल्फाज़ , अब 

तुम्हें अपने जुबान पर लाने में अपराध जैसे लगते हैं ।


सोमवार, 23 अक्तूबर 2023

सारांश

अगर एक से पांच मिनट की शार्ट विडियो मुख्य उद्देश्यों को दर्शा सकतीं हैं , तो एक से पांच लाईन का कंटेंट , लंबे व्याख्यान का सारांश नहीं हो सकता है क्या ?

बुधवार, 30 नवंबर 2022

दौलत भी क्या चीज़ है

दौलत है तो हर जगह और हर किसी के तुम हो ।
दौलत नहीं है तो हर जगह से , हर किसी के दिल से और हर किसी की नज़रों से गुम हो ।
ये दौलत भी क्या चीज़ है ....... कि
कोई दौलत के पीछे भागते - भागते मर जाता है ।
तो किसी के पीछे दौलत भागती है ।

बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

उसकी नज़र में

उस की नज़र में मैं बेवकूफ इस लिए हूं क्यो कि मैं सच बोलता हूं । सच्चाई कड़वी होती है जो आसानी से नहीं पचती ।
सच्चाई का सहारा लेने के लिए जब किसी सच्चे इंसान की जरुरत पड़ेगी तो तुम मुझे ढूंढते हुए मेरे पास आओगे ।
लेकिन झूठ का सहारा लेने के लिए तुम्हें किसी को ढूंढने की आवश्यकता नहीं है , क्यों कि झूठ के मामले में तो तुम खुद ही पारंगत हो ।

सोमवार, 9 मई 2022

समझदार और चालाक

समझदार और चालाक वो नहीं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी को भी छल लेता है , बल्कि समझदार और चालाक वो है जो अपनी आवश्यकताओं को पुरी करने के लिए एक इमानदारी से भरा हुआ जीवनयापन का रास्ता बना लेता है।
जिसमें न तो किसी को छलने की जरुरत होती है और ना ही अपने आप को किसी से छुपाने की

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

वसीयत नहीं की थी

मेरे लिए आप ने कोई वसीयत नहीं की थी ।
हां कुछ वादे किये थे, कुछ किस्में खाईं थीं ।
उन्हीं कस्मों और वादों को मैंने वसीयत मान ली थी ।
जिसकी वजह से आज भी पुरी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभा रहा हूं ।
लेकिन अब मुझे यह एहसास हो चुका है , कि आप मेरे नहीं थे । मेरे होने का झूठा नाटक कर के मुझसे पराए ही रहे ।

सोमवार, 31 जनवरी 2022

शब्द निकालने से पहले

शब्द ही है जो इंसान के दिल को इतना दुखी कर देता है कि वो जीवन भर के लिए दूर हो जाता है ।
शब्द ही है जिस पर इंसान अपना सब कुछ लुटा देता है ।
कोई भी शब्द निकालने से पहले एक बार विचार जरुर कर लें ।

गुरुवार, 18 नवंबर 2021

काबिलियत और समझदारी

काबिलियत और समझदारी में उम्र का कम होना या ज्यादा होना यह मायने नहीं रखता ।
अपने पद और ओहदे की मर्यादा को समझते हुए कायम रहना ही सबसे बड़ी काबिलियत और समझदारी है ।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

कल्पना की थी

मैं होश में रहते हुए भी , जो कभी न कह पाया ।
वो न जाने किस जीज की मदमस्ती में , 
बहुत कुछ बड़े ही आसानी से कह गया । 
उन चीजों को भी उसने कह दिया , 
जिन चीजों को मैंने अपनी बात के बाद , 
आगे आने वाले अवसर के मुताबिक 
कभी तन्हाई में कहने की कल्पना की थी ।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

आत्मा के साथ - साथ रहती है

उसके साथ में बीते हुए कुछ घंटों में ही , 
हमने अपनी पुरी जिंदगी जी ली थी । 
बेहतर है । तुम यही समझते रहो , कि 
हम दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं ।
उसकी जिंदगी में किसी न किसी को , 
एक दिन आना तो है ही , 
लेकिन हम दोनों की आत्मा , 
आज भी एक दूसरे के साथ - साथ ही रहती है ।

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

प्रकृति का जो नीयम है

प्रकृति का जो नीयम है , जो स्वभाव है उसे ( ईश्वर ) अल्लाह के सिवा दुनियां का कोई भी व्यक्ति न बदल सकता है और न कोई बदलाव कर सकता है ।
इससे छेड़खानी करना मानव जीवन को विनाश की ओर ले जाने के बराबर है 

शनिवार, 7 अगस्त 2021

एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी

एक बार मेहनत करो या
एक बार प्रयास करो या
एक बार कुर्बानी दो , उनके लिए जिन्हें तुम अपना मानते हो चाहे वो जो भी हो , तब जा कर वास्तविकता का पता चलेगा कि तुमने सही किया या ग़लत ।
सिर्फ एक बार , सच्चाई जानने के लिए तुम्हें रिस्क तो लेना ही पड़ेगा ।
उसके बाद तुम्हारे मन के सारे भ्रम दूर हो जाएंगे । तुम पुर्ण रुप से आजाद हो जाओगे । 
फिर न तो तुम्हारे ऊपर कोई दबाव रह जाएगा और न तो किसी का प्रभाव । फ़िर तुम्हारी खुशियां और तुम्हारी आवश्यकताएं ही मात्र रह जाएंगी , जिनको हासिल करने के लिए तुम बार - बार मेहनत करो ।
बार - बार प्रयास करो ।
बार - बार कुर्बानी दो ।
मुझे यकीन है । एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी ।

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

स्वयं का अनुभव

कोई भी मामला हो , चर्चा हो , या विचार हो , तो सबसे पहले उसका आत्ममंथन किया जाना चाहिए , फिर स्वयं में बौद्धिक तर्क - वितर्क किया जाना चाहिए , फिर उसपर प्रेक्टिकल किया जाना चाहिए , तब जो निष्कर्ष निकलता है उसे स्वयं का अनुभव कहा जाता है ।

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

मैं सिर्फ इतना जानता हूं

मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि , "तुम मेरे हो ; - मेरी हर धड़कन में तुम्हारी खुशियों की चाहत , और सांसों में दुआएं बसी रहती हैं । अब तुम मुझे जो भी समझो , उसका मुझे कोई परवाह नहीं ।

सोमवार, 26 जुलाई 2021

तुम भी बेइज्जत हो जाओगे

जब इज्जतदार की इज्जत बचाओगे , तो तुम्हारी भी इज्जत बढ़ जाएगी , और जब बेइज्जत लोगों की इज्जत बचाने की कोशिश करोगे , तो तुम भी बेइज्जत हो जाओगे ।

सोमवार, 31 मई 2021

कुछ भूल जरुर हुईं हैं

आप मुझसे मेरे एहसानों की तारीफ न करें ।
मैं नेकियां , मदद और भलाई कर के याद नहीं रखता ।
ये तो तुम्हारा हक़ और नसीब था , कि मुझे अल्लाह ने आप के जरुरतों का माध्यम बनाया कि मुझसे आपकी जरुरतें पूरी हुईं और आप को खुशी मिली । मैं तो सिर्फ इस बात को सोचता और याद रखता हूं , कि मुझसे गल्तियां नहीं बल्कि कुछ भूल जरुर हुईं हैं , जो दुबारा न हों इस कोशिश में लगा रहता हूं ।

गुरुवार, 27 मई 2021

हर किसी को नहीं मिलता

शराफ़त एक प्रकार का धन है , जो हर किसी को नहीं मिलता । जिसे नहीं मिलता , वो शराफ़त का खोल पहन लेता है । लेकिन काम वही करता है , जैसा वो खोल के पीछे है ।

बुधवार, 26 मई 2021

निगेटिविटी से भरे हुए लोग

निगेटिविटी से भरे हुए लोग तुम्हें हर क़दम पर मिलेंगे लेकिन , एक पाजेटिव सोंच ही है जो तुम्हें हर तरह के डर से बाहर निकाल सकती है ।