Translate

ममेरा विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ममेरा विचार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

डर

जब कोई किसी से डरता है। 
जब कोई किसी से नफरत करता है। 
जब कोई किसी को नीचा दिखाना 
चाहता है। उस वक़्त उसे ये समझ में नहीं आता कि 
मैं जो कुछ भी कर रहा हूँ वो हमारा कौन है और इसका 
असर क्या होगा। चाहे वो घर का हो, पड़ोस का हो, गांव
का हो या देश का हो । हम नहीं सुनना चाहते फिर भी 
सुनाया जाता है। यही हाल है हमारे देश का। 
आज मेरी उम्र तीस बत्तीस की हो रही है मैने जबसे 
होश संभाला है तब से मुस्लिमों के खिलाफ नफरत 
भरी बातों को ही सुन्ता आ रहा हूं। 
मीडिया से लेकर राजनीतिज्ञों तक ।
बिजनेस से लेकर आम आवाम तक। 
जबतक चौबीस घंटे में दस घंटा नफरत की आग न उगल
लें तबतक न खाना हजम होता है। न चैन मिलता है। न 
राहत की सांस आती है। एक टोटका सा हो गया है। 
जैसे अमल पड़ गया हो जब तक बुराई न हो लगता है कुछ खो गया है। 
दुनियां में जितने भी मुल्क हैं शायद ही किसी व्यक्ति को 
सभी मूल्यों के नाम याद हों लेकिन जन जन को पाकिस्तान का नाम याद है। भारत में मुसलमान और दुनियां में पाकिस्तान का नाम तो कभी मरते दम तक नहीं भूल सकते क्यों कि राम नाम के जाप की जगह पाकिस्तान और मुसलमान का जाप किया जाता है। 
न ईश्वर से डर न भगवान की आवश्यकता। 
जिसकी आवश्यकता है जिसका डर है उसका जाप 
उसकी चर्चा में पूरा भारत लगा हुआ है ।
जाप टूटने न पाये  , कोई भूलने न पाये , नित निरंतर 
अनवरत  , धारा प्रवाह बने रहने के लिए नये नये फार्मूले 
और एजेन्डे प्रसारित किये जाते हैं। लोगों में फैलाये भी 
जाते हैं। हमारा परम कर्तव्य, परम धर्म क्या है  ?
भारत देश में मुसलमान। 
दुनियां में पाकिस्तान। 
अगर इन दोनों नामों का जाप रुका तो ब्रह्मा भी तुम्हें 
माफ नहीं करेंगे तुम्हारा जीवन गौ हत्या के पाप की 
तरह हो जाएगा इस लिए लगे रहो। 
मुसलमान और पाकिस्तान की माला जपना तुम्हारे भाज्ञ 
में लिख दिया गया है इस डर से तुम कभी आजाद नहीं 
हो सकते अगर होना चाहोगे तो किसी प्रकार के लिंचिग 
के माध्यम से तुम्हें खत्म कर दिया जाएगा और मुसलमान 
के नाम की माला पहना दिया जाएगा जिसे तुम्हारे 
खानदान में सात पुस्तों तक जपा जाएगा।