Translate

शनिवार, 1 मार्च 2025

भूत दो प्रकार के होते हैं ।

      भूत दो प्रकार के होते हैं ।
एक खुद पकड़ लेता है ।
दूसरा खुद लोग पाल लेते हैं ।

जो खुद पकड़ लेता है ।
उसे तो झाड़-फूंक करा कर ,
छुड़वाया जा सकता है ।

लेकिन जिसे लोग पाल लेते हैं ।
वो अपने आका से खुश और राजी है ।
आका भी उसे उसकी मर्जी के मुताबिक ,
उसकी पूजा देता रहता है ।

फिर भी खुद पाला हुआ भूत ।
अपने आका के साथ ही साथ ,
पूरे परिवार की जिंदगी , बर्बाद कर देता है ।
                                 " जावेद गोरखपुरी "