Translate

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

संभावनाएं

जहाँ बुद्धिमान लोग ज्यादा रहते हैं वहां काम बिगड़ने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं । 
जहां मुर्ख लोग ज्यादा होते हैं वहां भी काम बिगड़ने की 
संभावनाएं ज्यादा होती हैं ।
जहां मुर्ख और बुद्धिमान दोनों तरह के लोग होते हैं वहां 
काम बनने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं चाहे मुर्ख काम बना ले या बुद्धिमान ।

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

बच्चा बच्चा

कुछ लोगों को देश का बच्चा बच्चा जानता है लेकिन वे
देश के बच्चे बच्चे को नहीं बल्कि अपने और अपने कुछ लोगों के परिवार और उनके बच्चों को जानते हैं ।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

सहन शक्ति

जहां पर किसी को किसी पर भरोसा न रह जाए ।
जहां बारह घंटे में नब्बे परसेन्ट झूठ बोलाजाता हो। 
जहां हर किसी की पीठ पीछे खिल्ली उड़ाई जाती हो
उसकी बुराई की जाती हो ।
जिस देश में प्रधान मंत्री को भी गाली दी जाती हो ।
जहाँ हर कोई हर किसी को शक के नजरिये से देखता हो। जहाँ पर मामले को समझने का इंटरेस्ट कम लोग रखते हों और आंकड़ेबाजी करने वाले ज्यादा हों। 
जहां आफवाहों का ह्यूमर ज्यादा उड़ाया जाता हो। 
जहां कानून व्यवस्था आधा अधीन और आधा मनमरजी हो। जहां गरीब, मजदूर,और महिलाओं की कोई औकात न समझी जाती हो । जहां जनता का कोई अधिका न हो और न कोई सुनवाई हो ।
जहां पर कई हुकुमतें चलती हों जैसे -
1- क्रिमनल
2-भु माफिया 
3-माफिया
4- नेतागिरी
5- दादा गिरी
6- स्मगलर तथा अन्य 
जहां इमानदारी कम और बेईमानी ज्यादा होती जा रही हो । जहां पैसे तो पूरे लिए जाते हैं मगर तौल में सामान कम दिये जाते हैं । जहां शुद्धता घट गयी हो और मिलावट बढ गयी हो। जहां हर संबन्ध में स्वार्थ भर गया हो । जहां लोग सहयोगी कम और मतलबी ज्यादा हों। 
जहां फाईल खसकाने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां एक साइन करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां झूठ बोलने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां रौब दिखा कर, धमकाकर पैसा लिया जाता हो। 
जहां बात करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां सलाह देने का पैसा लिया जाता हो। 
कुछ जगहों पर प्रवेश करने का पेसा लिया जाता है ।
जहां पेशाब करने का पैसा लिया जाता है ।
जहां शौच करने का पैसा लिया जाता है ।
जहां वेश्यालयों से और वेश्यावृत्ति करने वाली से भी पैसा लाया जाता है ।
जहां पुल क्रास करने का पैसा लिया जाता हो। 
जहाँ रोड़ पर चलने का पैसा लिया जाता हो। 
जहां मर्डर करने का पैसा लिया जाता हो ।
जहाँ किडनैपिंग का पैसा लिया जाता है। 
जहां वोट डालने का पैसा लिया जाता हो ।
बचा क्या है देश और देशवासियों के भ्रष्ट होने में ।
इसी बीच अपने और अपने परिवार के जिंदगी के सफर को पुरा करना है । एक नयी एनरजेटिक उर्जा के साथ नयी सोच पैदा करनी होगी ताकी नित नये बढते प्रदूषण से निपटा जा सके और सहन शक्ति मजबूत हो सके। 

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

कुछ भूल गये

कुछ भूल गये तो क्या हुआ ।
कुछ छोड़ गये तो क्या हुआ ।।

कुछ शर्तों पे साथ निभाते हैं  ।
कुछ मक़सद से हाथ मिलाते हैं ।।

सबके जखमों को सहना है ।
कुछ भी न किसी से कहना है ।।

धीरे धीरे सब कट जाएगा ।
जीवन का दर्द सिमट जाएगा ।।

तुम अपना धंधा चटकाये रहो ।
लोगों को खुद में भटकाये रहो ।।

वो चलता है चलता जाएगा ।
एक दिन मंजिल भी पाएगा ।।

तुम बोझ बनो या रोग बनो ।
सबको परवाह नहीं होती ।।

पराश्रित हो कर जीने में ।
आसानी से मौत नहीं होती ।।

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

सुरक्षा

अगर किसी के लिए दवा नहीं बन सकते तो उसके लिए रोग भी मत बनो । अगर किसी के काम नहीं आ सकते तो उसके लिए बोझ भी मत बनो ।
लेकिन जहाँ सारी संवेदनाएं मरती जा रही हों लोगों को खुद का एहसास न रह गया हो वहां कोई किसी के सुरक्षा के बारे में क्यों सोंचेगा बल्कि अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी ।
आत्म निरभरता पैदा करने के लिए दिल को इतना मजबूत तो करना ही पड़ेगा ।

बुधवार, 30 सितंबर 2020

रंगीनीयां

नींद में देखे गये सपने को सच करने की जरूरत नहीं होती क्यों कि वह जितना भी होता है वो अपने आप में कंपलीट होता है । बस एक आश्चर्य में डाल देने वाली याद रहती है । ऐसे सपने में चाहे कितनी भी बड़ी से बड़ी घटनाएं हो जाएं मगर नींद खुलने पर खुद को सही सलामत पाते हैं । खुली आँखों से देखे जाने वाले सपने में चार चीजें शामिल होती हैं जैसे -
1- दिल ।
2- दिमाग ।
3- प्लैनिंग ।
4- खुली आँखों से सपने को सजोना ।
अब यहीं संघर्ष शुरु होता है । हर वक़्त खयालो में डूबे रहना कि कब और कितना जल्दी इसे पूरा कर लिया जाय क्यों कि इस सपने में फिल्म कि तरह सब कुछ दिखता है । यही वजह है कि इस सपने की रंगीनीयां देखने वाले को एक भी पल चैन से रहने नहीं देती ।

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

पैसा

इस दुनियां में अनेक प्रकार के लोग हैं ।
किसी को समझना मुश्किल है तो किसी को समझाना मुश्किल है । विचारों से सभी के ताल मेल नहीं बैठते लेकिन पैसे से सभी के ताल मेल बैठ जाते हैं ।

सोमवार, 28 सितंबर 2020

भूख

भूख कई तरह की होती है ।
किसी की भूख मिटाने से पहले यह समझ लें कि उसे किस तरह की भूख है और उसे मिटा पाने में आप सछम हैं या नहीं । कहीं ऐसा न हो कि आप किसी की भूख मिटाने के चक्कर में खुद ही न मिट जाएं ।

रविवार, 27 सितंबर 2020

एक वाक्य

अपशब्दों से भरी हुई । घृणा से भरी हुई । अपमानित के नजरिये से । आप के द्वारा बोला गया एक वाक्य किसी को अर्थविछिप्त , हाईपर टेन्शन , ब्रेन हैमरेज, हाई ब्लडप्रेशर , हर्ट अटैक , विद्रोही , क्रिमिनल , दुश्मन , और आप से हमेशा के लिए दूर भी कर सकती है ।
इस लिए हमेशा बोलते समय अपने वाणी पर संयम और 
लगाम रक्खें ।

बुधवार, 23 सितंबर 2020

सलाहकार

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आते हैं जिन से जिंदगी एक नया मोड़ लेकर सवर जाती है और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी में ऐसी कुंडली मार के बैठ जाते हैं जो अच्छे खासे चलते हुए भाग्य को सही दिशा से उल्टी दिशा में बदल देते हैं और आप को एहसास भी नहीं होता जिससे जिंदगी बर्बाद हो जाती है ।
जब कुछ भी नहीं बचता और उनका मक़सद पुरा हो जाता है तो बड़े ही आसानी से आप की जिंदगी से निकल जाते हैं ।
ऐसे में आप को सोचना है कि सही क्या है और गलत क्या है । यह काम आसान नहीं है मगर परखने का प्रयास जरूर करें किसी पर आंख मूद कर विश्वास करना या कर लेना बहुत बड़ी नादानी होगी ।
आप को किसी सलाहकार की जरुरत नहीं है क्यों कि आप का कोई मंत्रिमंडल नहीं है और न तो कोई बहुत बड़ा बिजनेस की आप सलाहकार पालें , आप के पास भी दिल और दिमाग है । आप अपने दिमाग से सोचे दिल से मनन करें दिल जो कहे उसे करें ।
जिंदगी में सलाह की भी कभी कभी जरुरत पड़ती है । आप जो चाहते हैं उसमें आप से ज्यादा आगे कोई हो और कामयाब भी हो तो आप उनके पास बैठें और उनसे सलाह लें झोला छाप सलाहकार हर कदम पर मिलेंगे उनके चक्कर में कभी न पड़े ।
जिस चीज की सलाह लेना है यदि उस चीज का पारंगत व्यक्ति नहीं है तो घबराने की जरुरत नहीं है क्यों कि आप की योजना युनिक हो सकती है । अगर आप के दिमाग मे उपजी है तो थोड़ा और माइंड लगाएं उसका रास्ता भी उपजेगा क्यों कि जब भी कोई आविष्कार हुआ है तो वो अकेले ही हुआ है किसी सलाहकार ने नहीं किया है ।
हां यह अलग बात है कि कुछ कामों में टीम वर्क हुआ है मगर वह तब हुआ है जब पुरी टीम का लक्ष्य एक रहा है मगर दिमागी उपज तो सिर्फ एक की ही रही है । यानी की टीम के लोगों को भी उसकी आवश्यकता रही है । यहां सलाहकार वही हो सकता है जिसके दिमाग की उपज है ।यानी स्वयं में आप से बड़ा सलाहकार न कोई है और न कोई हो सकता है ।
अतः सतर्क रहें , सचेत रहते हुए अपने काम को अंजाम दे , जो आने वाले दिनों में भले ही किसी के लिए प्रेरणा न बने लेकिन किसी के जीने का सहारा तो जरुर बनेगा ।