Translate

बुधवार, 6 जनवरी 2021

मनोमस्तिस्क को विचलित कर देने वाली एक मानसिकता

इस दौर में , मनोमस्तिस्क को विचलित कर देने वाली , एक मानसिकता को मैं देख रहा हूं , कि लोग लोगों की जरूरतों को , मजबूरियों को , चाहतों को और सपनों को जानना चाहते हैं । इस को जानने के लिए बहुत क्लोज भी होना पड़े तो भी हो जाएंगे , ऐसा हर कार्य करेंगे जिससे आप को यह पूरी तरह से एहसास हो जाय कि इनसे बड़ा हमदर्द दूसरा हमारे लिए अब कोई और नहीं है । किसी के मन में क्या है । दिमाग में क्या चल रहा है । इस को जानने का कोई और आसान रास्ता नहीं है ‌। इस लिए इसमें अगर कुछ वक़्त भी बर्बाद करना पड़े तो भी लोग अपना समय निकाल कर वक़्त देते हैं । जानकारी ले लेने के बाद खामोशी साध लेते हैं । कभी कभी दूरी भी बना लेते हैं , मगर दूर रहते हुए भी  किसी न किसी माध्यम से आप के  गतिविधियों की जानकारी रखते हैं ।
यह दूरी कोई कारण दिखा कर तुरंत भी बनती है , और धीरे-धीरे भी बनती है । धीरे धीरे जो बनती है , उसमें तमाम कामों के झाम बताए जाते हैं । कभी कभी तो भावनात्मक बातों को भी कहा जाता है , कि अब ऐसे तो काम चलेगा नहीं आप के लिए ही मैं प्रयास कर रहा हूं । जिससे आप को ये लगे की हम दोनों के लक्ष्य एक ही हैं । इन बातों को सुनकर खुद को महसूस होता है, कि चलो कोई बात नहीं है । मैं तो अभी व्यस्थ हूं , या मजबूर हूं , लेकिन ये तो  लगा हुआ है ।
यह एक झांसा है । सच्चाई तो ये है कि वो अपना काम कर रहा है । अगर कहीं से कोई सोर्स आप का बन गया और आप ने अपने सपने को साकार कर लिया तो वो आप को ढूंढता हुआ आ जाएगा और ऐसा चिपकेगा कि जैसे पहले आप के दिल में घुसा था और सबसे बड़ा हमदर्द बन कर आप के दिलो-दिमाग पर राज किया था । और फिर यह कह कर दूरी बनाना शुरू कर दिया था , कि हम-दोनों के लक्ष्य तो एक ही हैं आप के पास समय नहीं है , या पैसा नहीं है तो क्या हुआ मैं आप के ही लक्ष्य को पाने का प्रयास कर रहा हूं जिसमें हम दोनों की भलाई है ।
अब वह अपने लक्ष्य को आप के द्वारा ही पूरा करेगा चाहे आप बर्बाद हो कर रोड पर क्यों न आ जाए इससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।
अगर आप वहीं पड़े हैं । जहां थे तो सारी जिंदगी वहीं पड़े रहेंगे । परिवर्तित होते समय के अनुसार यदि ऐसा ही चांस उसको मिल गया और उसने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया तो लौट कर फिर वो आप से मिलने नहीं आएगा , अगर अचानक कहीं मुलाकात हो गई , तो फिर मिलेंगे के साथ निकल लेगा और अगर समय रहा तो आप से वही बात करेगा जिससे यह झलक आएगी कि वो काफी परेशान है । आप चाह कर भी कुछ नहीं कह सकते ।
अगर आप से कोई काम लेना है , या आप के माध्यम से उसका कोई काम हो सकता है , तो आप को पहली मुलाकात में ऐसा कुछ नहीं बताएगा कि जिससे यह लगे कि अपनी जरूरत पड़ने पर आया है ।
आप से बहुत सारी बातों को करने के बाद आप के सपनों को , आप के जरुरतों को और आप के चाहतों को पुरा करने के लिए आप के सहयोग की बात करेगा जिससे लगेगा कि अब हम दोनों लोगों को साथ ही कम करना है ।
लेकिन ऐसा नहीं होगा वह आप के भावनाओं से खिलवाड़ करने आया है , अगर आप समझ गए तब भी दुखी होंगे और अगर नहीं समझे तो आप के सहयोग को लेकर अपना काम निकाल लेगा फिर अपना रास्ता पकड़ लेगा तब तो दुःखी होंगे न आप ।
अपने अंतर्मन की जिन चीजों को आप ने उससे शेयर किया था , वो आप की नीजी भावनाएं हैं । कभी कभी ऐसा भी होता है कि आप की नीजी भावनाओं को बिना आप से मिले , बिना आप के संपर्क में आए , बिना आप के क्लोज हुए भी जो लोग जान लेते हैं वे लोग भी आप से मिल सकते हैं , और ऐसे लोग जब मिलते हैं , तो वे डायरेक्ट आप की सारी बातों को अपने विचार के रूप में पेश करता है । ऐसे में आप को एहसास होता है , कि हम दोनों के विचार तो एक ही हैं । इस परिस्थिति में आप को उसके साथ जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं महसूस होती , लेकिन चाहे ये व्यक्ति हो या वो 
दोनों आप के भावनाओं की बुनियाद पर ही खड़े हो कर , आप की भावनाओं से आप को ब्लैक मेल करेंगे , आप को कैश करेंगे , और आप की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे ।
बाद में आप सब कुछ समझ कर भी कुछ नहीं कर सकते ।
बेहतर होगा कि आप अपनी इच्छाओं को और उन तमाम चीजों को जो आप की अपनी नीजी सिक्रेसी है , उसे अपने अंतर्मन में ही रक्खें । अचानक पहली मुलाकात में ही अगर दो लोगों के विचार आपस में मिलते जुलते हैं , तो यह आश्चर्य जनक नहीं है । आश्चर्य जनक तो तब हो जाता है कि जब बिना सोचे ही विचार मिलते ही तुरंत भावनात्मक ( इम्मोशनली ) जुड़ जाना । यहां आप को थोड़ा समय खुद में विचार करने के लिए निकालना आवश्यक है । ये वो मुकाम है । जहां आप के फैसले ही आप के आबादी और बर्बादी के जिम्मेदार होंगे । किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करना जिस्म से प्राण निकाल कर बेज़ान मुर्ती में परिवर्तित कर देने के बराबर होता है । जिसे मैं सिर्फ पाप ही नहीं बल्कि महा पाप समझता हूं । मेरा सुझाव - वादा तो किसी से कभी करो ही मत अगर करते हो तो वादे को नहीं बल्कि वादे की मर्यादा को तो बचाए रक्खो । 

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जब समझ में नहीं आता तो बेबुनियाद लगता है

दुनियां में कोई भी सवाल बेबुनियाद नहीं होता । बस सवाल करने वाले का मकसद और उसका सवाल , जब समझ में नहीं आता , तो बेबुनियाद लगता है ।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

किसी के बारे में सोचने की जरूरत क्यों पड़ती है

किसी के बारे में सोचने की जरूरत क्यों पड़ती है ?
कोई गहरा नाता हो सकता है ।
बहुत गहरा लगाव हो सकता है ।
कोई जरूरत या काम हो सकता है , या कोई स्वार्थ हो सकता है। इसके बारे में पहले खुद को समझना चाहिए ।
आप के द्वारा किया गया कार्य आप के जीवन के साथ साथ रहता है और जीवन के बाद भी रहता है ।
हर इंसान के जीवन में एक या दो ऐसे लोग होते हैं । जिनके साथ आप अपने आप को बिल्कुल खुले रुप से रखते हैं ।अपनी हर परिस्थितियों पर विचार विमर्श करते हैं । जो आप के जीवन में आने वाली हर परिस्थितियों में आप के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहते हैं , और साथ चलते भी हैं । यह बिल्कुल निस्वार्थ होता है , बस एक लगाव , आपसी अपनत्व और कर्तव्यों के निर्वहन का गहरा बोध , जिसे अच्छी तरह से एक दूसरे को महसूस होता है ।सही ग़लत का ज्ञान होता है । क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है ? कि आप के साथ आप के जीवन में ऐसा कोई है ? ।
जब कि मनुष्य का मस्तिष्क पल प्रतिपल बदलता रहता है ।
आज आप के लिए कोई विशेष है , आज आप किसी के बारे में सोचते हैं , तो क्या आप के प्रति उसके विचार कल भी वैसे ही रहेंगे ? जैसा आज आप उसके लिए सोंच रहें हैं ।
मैंने आप से कहा है कि मनुष्य का मस्तिष्क पल प्रतिपल बदलता रहता है , क्यों कि इसमें विचारों का प्रवाह लगातार चलता रहता है । ऐसी परिस्थिति में भी यदि कोई व्यक्ति आप से निस्वार्थ लगाव बनाए रखता है तो उसे कभी आजमाने की या उसके लिए ग़लत सुननें की आवश्यकता नहीं है ।
अपने स्वार्थ सिद्धी के लिए किसी को न सोचें , क्यों की आप अपना स्वार्थ तो सिद्ध कर सकते हैं , लेकिन यह उसके जीवन के साथ भी रहेगा और जीवन के बाद भी रहेगा । ऐसा नहीं है कि सिर्फ उसी के साथ रहेगा , उसके माध्यम से बहुत दूर तक जाएगा , इसी लिए जीवन के बाद भी रहेगा ।
बहुत गहरा लगाव होना कोई ग़लत चीज नहीं है लेकिन किसी भी तरह के लगाव को स्वयं सोचना आवश्यक है , एक दम से अंधे हो जाना लगाव के रूप को बदल सकता है जिससे ऐसा नुकसान उठाना पड़ सकता है कि जिसकी भरपाई शायद जीवन भर में न हो पाए ।
किसी के बारे में सोचने के लिए मेरी समझ से पांच ही कारण होते हैं जैसे - 1- किसी के बारे में सुन कर ।
2- किसी के व्यवहार को देख कर ।
3- किसी के बारे में जान कर ।
4- किसी से अपने काम निकालने के लिए ।
5- किसी से अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ।
इसी पांच चीजों में मैं समझता हूं कि सारी चीज़ें समाहित होती हैं । इसका विश्लेषण आप स्वयं कर सकते हैं । मैं विश्लेषण करने की आवश्यकता नहीं समझता ।
किसी के बारे में सोचने की आवश्यकता क्यों पड़ती है , वो इन्हीं पांच बिन्दुओं में जाकर समाहित होती है ।
अगर आप चाहते हैं कि मैं इन पांच बिन्दुओं को विस्तार से बताऊं तो आप कभी भी कमेंट बॉक्स में जाकर मैसेज कर सकते हैं ।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

कीचड़ उछालता था

मैंने वो चप्पल ही पहनना छोड़ दिया , जो मेरे पैर में ही रहता था , लेकिन पीछे से मेरे ही ऊपर , कीचड़ उछालता था ।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

इस नए साल में सब कुछ नया और नये तरीके से होने की आशा करता हूं

मैं जावेद अहमद खान ( जावेद गोरखपुरी ) अपने ब्लॉग VOICE OF HEART - दिल की आवाज़ की तरफ़ से दुनियां में उन सभी लोगों को जो एक जनवरी से 1-1-21 को नया साल मना रहे हैं । उनको दिली मुबारकबाद ।
मेरी यही शुभकामनाएं और दुआ हैं कि आज साल के पहले दिन से सभी लोगों की शुरुआत अच्छी और सफलता पुर्ण हों । आप सभी लोगों की चाहते और सारे सपने भी पुरे हों ।
साल 2020 में जो कोरोनावायरस नामक बीमारी शुरू हुई है वो अभी पुर्ण रुप से समाप्त नहीं हुई है । इसके अलावा पुरी दुनियां में कुछ न कुछ प्राब्लम चल ही रही है जिसको देखते हुए अपने आप को सेफ रखते हुए लोगों के , गांव के , शहर के , देश के और दुनियां के भलाई और मानवता के बारे में सोचते हुए कोई पहल करने की कोशिश भी करें ।
अगर कुछ भी नहीं कर सकते हैं , तो अपने अपने धर्म के अनुसार प्रेयर , प्रार्थना और दुआएं तो कर ही सकते हैं ।
मैं भारत का रहने वाला हूं और भारत में ही रहता हूं । भारत वासियों के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं । सभी समस्याएं एक साथ तो नहीं समाप्त हो सकती लेकिन मेरी ये दुआ है कि लाखों किसान जो इस ठंड में अपनी मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं , उनका कोई समाधान वर्तमान सरकार ही निकाल सकती है । इस नए साल के शुभ अवसर पर यदि सरकार उनकी मांगों को इस अवसर पर गिफ्ट के रूप में अगर दे दे तो पुरे देश में , देश वासियों के बीच खुशी की एक लहर फैल जाएगी । वर्तमान सरकार की इस उदारिता को देश की जनता अपने सारे गिले-शिकवे भुलाकर अवश्य मानेगी ।
इस नए साल में सब कुछ नया और नये तरीके से होने की आशा करता हूं । आप सभी लोगों को धन्यवाद । अपना सुझाव देने के लिए मेरे ब्लॉग को फालो जरुर करें ।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कुछ भी हैरत नहीं है दुनियां में

कौन सी चीज खो दिया तुमने ।
आज़ बर्बस ही रो दिया तुमने ।।

चुभ रहा है तुम्हें , आज जो कांटा ।
उस को पहले ही , बो दिया तुमने ।।

कुछ भी हैरत नहीं है दुनियां में ।
मिल रहा है वही जो दिया तुमने ।।

अब चुप-चाप देखते सहते जाओ ।
दुखती रग को जो टो दिया तुमने ।।

वो तो हंसा करता था हर लोगों पर जावेद ।
आज क्यूं मुझसे मिलते ही रो दिया तुमने ।।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

वक़्त ऐसा भी आने वाला है

रब ने उसको अजीब ढाला है ।
सामने उसके  चांद  काला  है ।।

जो भी देखे वो पूजना चाहे ।
रुप उसका बड़ा निराला है ।।

काट कर मैंने सख्त चट्टानें ।
रास्ता बीच से निकाला है ।।

हक़ भी जीने का छींन लेंगे लोग ।
वक़्त  ऐसा  भी आने  वाला  है ।।

चैन और नींद उड़ गई जावेद ।
रोग  कैसा  ये  हमने पाला है ।।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

रेगिस्तान की रेत उसे पानी से लहराती हुई झील नज़र आ रही है

वो प्यासा है । रेगिस्तान की रेत उसे पानी से लहराती हुई झील नज़र आ रही है । वो पानी पानी चिल्ला कर निढाल और पस्त हो चुका है । बस अब दम निकलना बाकी है ।आप सक्षम हैं , उसकी जान बचाने में , आप को सुचित कर रहा हूं कि उसे पानी दे कर उसकी जान बचा लें , लेकिन आप को मेरी बातों पर शक है । आप को प्रमाण चाहिए , जब-तक आप प्रमाण प्राप्त करेंगे तब तक उसके प्राण निकल जाएंगे । इसका क्या मतलब है ?
कोई मरता है तो मर जाए लेकिन आप को अपनी संतुष्टि लोगों के जान से प्यारी है ।
प्रमाण तो बाद में भी लिए जा सकते हैं । संतुष्टि तो जान बचाने के बाद भी की जा सकती है ।
आज यही हाल है किसानों का , ग़रीबों का और बेरोज़गारों का , बेरोज़गार और गरीब का क्या होगा ? ये तो बाद की बात है , लेकिन किसानों का कुछ भी नहीं होना है । वो चाहे सारी ज़िन्दगी ऐसे ही धरने पर बैठे रहे , जब सरकार ने कह दिया कि मैं बिल वापस नहीं कर सकता , कुछ संसोधन करने के लिए तैयार हूं तो बात स्पष्ट हो चुकी है ।
कोर्ट का मामला तो एक सुनहरा जाल है । कोर्ट में मंदिर , मस्जिद का भी मामला था , जिसपर पुरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी , लेकिन इस निर्णय से जनता का विश्वास उठ चुका है । किसान का मामला भी इसी तरह से गुजरेगा ।
आज सिर्फ तीन चीजें ही मुख्य रूप से हाईजैक और हावी है जैसे किसान पर नौजवानों की लाठी , बैलेट गन , पानी की बर्षात और आंसू गैस , फोर्स लगा कर जनता को पिटवाना आम बात है । दूसरी चीज कोर्ट जो हम चाहेंगे वही होगा और तीसरी चीज ई,वी,एम, जहां जितनी सीटें चाहेंगे उतनी निकालेंगे सिर्फ ई,वी,एम ही बंद हो जाय तो सारे राज़ खुल जाएंगे और सत्ता बदल जाएगी ।

रविवार, 27 दिसंबर 2020

मैं उसकी चाहत से संतुष्ट हूं

रब की चाहत में ही मेरी चाहत है । खोना भी उसी के मर्जी से है, और पाना भी उसी के मर्जी से है , अब खोने का डर , और पाने की चाहत से मैं बहुत ऊपर उठ चुका हूं , इस लिए मैं उसकी चाहत से संतुष्ट हूं ।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

मेरी औकात को कभी नापने की कोशिश मत करना

मेरी काबिलियत पर शक मत करना , और मेरी औकात को कभी नापने की कोशिश भी मत करना । तुम्हें जो जरुरत हो उसे मुझसे कहो , तुम मुझसे वो मांगो जो तुम्हें दुनिया का कोई भी व्यक्ति न पुरा कर सके , तुम्हे अगर किसी देश का बादशाह या किसी देश का प्रधानमंत्री भी बनना है । तो भी मुझसे कहो और इतना कहो , कि मैं तुम्हारी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए , अपने रब और उसके रसूल से मांगने के लिए मजबूर हो जाऊं ।