Translate

शनिवार, 17 अगस्त 2024

छलावा

प्लेट में भरा हुआ स्वादिष्ट खाने का फोटो 
देख कर पेट नहीं भरता है ।
बल्कि भूख और बढ़ जाती है ।
पेट तब भरता है ।
जब अपनी इच्छानुसार खाने को खा लिया जाए ,
और अंदर से आत्मा यह कहने लगे , कि 
बस अब और नहीं ..... ।
तब जाकर लोग संतुष्ट होते हैं ।

ठंडे पानी से भरे हुए गिलास का फोटो 
देख कर प्यास नहीं बुझती है ।
बल्कि प्यास और बढ़ जाती है ।
प्यास तब बुझती है ।
जब अपनी इच्छानुसार पानी को पी लिया जाए ,
और अंदर से आत्मा यह कहने लगे , कि 
बस अब और नहीं ........ ।
तब जाकर लोग संतुष्ट होते हैं ।

आज लोग फोटो दिखा कर ।
आज लोग झूठे वादे कर के... ।
आज लोग आप के ख्वाहिशों ,
और जरुरतों के सब्जबाग दिखाकर ,
आप को छलने का काम करते हैं ।
और कुछ भी नहीं ।
                     

कोई टिप्पणी नहीं: