स्वार्थी का स्वार्थ जब प्रबल हो जाता है , तो अपने शिकार को किसी न किसी रूप रंग में रंग ही लेता है ।
hello my dear friends. mai javed ahmed khan [ javed gorakhpuri ] novelist, song / gazal / scriptwriter. mare is blog me aapka dil se swaagat hai.
Translate
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021
स्वार्थ के हज़ारों रुप रंग होते हैं
स्वार्थी व्यक्ति के अंदर स्वार्थ के हज़ारों रुप रंग होते हैं ।
बुधवार, 7 अप्रैल 2021
प्यार तो एक ही होता है
प्यार तो एक ही होता है , जो पवित्र और निस्वार्थ से भरा हुआ होता है । लेकिन प्यार के नाम के पीछे छुपे मकसद अनेक होते हैं ।
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021
दुनियां आप के लिए स्वर्ग के समान हो सकती है
पाप करना तुम्हारे लिए हुनर के समान हो सकता है ।
पाप करना मेरे लिए तो ज़हर के समान है ।
ये दुनियां आप के लिए स्वर्ग के समान हो सकती है ।
मैं इसे एक सराय से ज्यादा और कुछ नहीं समझता ।
जिन भी परिस्थितियों में यहां वक़्त को काटना पड़े खुशी-खुशी इसे स्वीकारना ही है , क्यों कि अच्छी , बुरी परिस्थितियां आप के वश में नहीं है ।
आप के चाहने या न चाहने से कुछ भी नहीं होना है और न तो इन परिस्थितियों से अपना पीछा छुड़ा सकते हो ।
बदलती हुई अच्छी बुरी परिस्थितियों में अपने कर्मों का आंकलन करें ।
प्रयास करें कि बुरे कर्मों का पश्चाताप करते हुए , इससे अपने आप को दूर रक्खें ।
उन अच्छे परिस्थितियों में अपने आप को स्वयं के स्वार्थ से दूर रख कर लोगों की भलाई और लोगों के कल्याण के बारे में प्रयासरत रहे जिससे सराय रुपी दुनियां को छोड़ने पर न कोई कस्ट हो , न कोई अफसोस हो और न दुबारा आने की चाहत । इस सराय से आप को साथ लेकर जाना क्या है बस इसका आत्ममंथन निरन्तर बना रहना चाहिए ।
सोमवार, 5 अप्रैल 2021
बदलते समय के अनुसार बातों का अर्थ भी बदल जाता है
किसी बात को सुनने में ऐसा लगता है , कि पहले भी मैं सुन चुका हूं । पहले भी मैं पढ़ चुका हूं । पहले भी इस मुआमले से गुजर चुका हूं , तो फिर आप ने उसका निष्कर्ष क्या निकला ? उसकी सार्थकता और निर्रथकता की गहराई में कितना उतरे ? क्या सीखा आप ने ? , क्या जाना आप ने ?
आप के मतलब और मकसद का नहीं रहा होगा ? तो इस लिए आप ने कोई अहमियत नहीं दिया होगा , लेकिन अगर कोई बार- बार कह रहा हो , तो उसे ध्यान देना चाहिए । या कई लोग उस चीज़ को कह रहे हों , तो भी सोचना चाहिए कि कुछ तो है ? भले आज़ आप के मतलब का नहीं है । लेकिन हो सकता है , कि कभी आप का मतलब उन बातों से पड़ ही जाय ?
या फिर कोई ऐसी बात लाइए , जिसे कभी सुना ही नहीं गया , कभी पढ़ा ही नहीं गया , कभी मुझसे हो कर गुजरी ही नहीं ।
समय बदलता है । लोगों के विचार भी बदलते हैं । उसी समय के मुताबिक बातें भी तो वही होतीं हैं । फर्क सिर्फ इतना होता है , कि बदलते समय के अनुसार उन्हीं बातों का अर्थ भी बदल जाता है ।
रविवार, 4 अप्रैल 2021
उसका दिल रखने के लिए
हर व्यक्ति की अपनी आवश्यकताएं और उसी के अनुसार सोंच भी होती है ।
किसी की छोटी होती है , तो किसी की बड़ी होती है ।
अपनी आवश्यकताओं के अनुसार , अपने सोंच के दायरे में रहना ही बेहतर होता है ।
किसी की सोचों में , उसका दिल रखने के लिए , हां में हां न मिलाएं , और न तो उसकी आवश्यकताओं में , झूठे मददगार बनने की कोशिश करें ।
ऐसी हरक़त ! हमेशा के लिए आप को , उससे और उसके लोगों से दूर कर सकती है ।
शनिवार, 3 अप्रैल 2021
दुश्मन की पहचान
1- काट दो उस डाल को जिसका फल , कीचड़ , नाली , पोखरी और ऐसी जगह गिरता हो , जो न तुम्हारे काम आये और न किसी का भला हो ।
2- ऐसे लोगों का साथ तत्काल छोड़ दो , जो अपनी जुबान पर क़ायम न रहता हो ।
3- उसकी बातों पर न कभी भरोसा करना न कभी उम्मीदें करना जो अपने ऊपर निर्भर न रहकर किसी और के भरोसे आप से बातें करता हो।
4- ऐसे लोगों का कभी इन्तज़ार मत करना जो आप के वक़्त की क़ीमत न समझते हों ।
5- ऐसे लोगों से कभी भी रहस्यात्मक बातों को न करें , जो कभी आप के बातों को कोई अहमियत न देता हो ।
6- ऐसे लोगों का साथ तत्काल छोड़ दें , जो आप के पीठ पीछे आप की बुराईयां करता हो ।
7- ऐसे लोगों के साथ कभी भी न रहें , जो आप से वक़्त गुज़ारने के लिए मिलते हों ।
8- ऐसे लोगों से तत्काल दूरी बना लें , जो आप के मन की बातों को जानना चाहता हो और दूसरों से बता कर खिल्ली उड़ाता हो ।
9- ऐसे लोगों से तत्काल दूरी बना लें , जो आप का झूठा हमदर्द बन कर , आप का राज़ दूसरों तक पहुंचाता हो ।
10- ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहें , जो आप को अपना बताता हो और आप के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हूं कहता हो , और आप को जब ज़रुरत पड़े तो आप का काम कैसे करेगा , उसमें वो अपनी फ्युचर प्लानिंग बताए और यह समझाए , कि इसी में आप का भी काम हो जाएगा धीरज रखें थोड़ा इंतजार करें ।
11- ऐसे लोगों पर न कभी भरोसा करें और न तो किसी प्रकार की आशा करें , जो जानता हो आप की परेशानियां क्या हैं । यह जान कर चुप्पी साधे हो , और आप अपने हैं कहता हो । आप अपनी परेशानी बताएं , फिर भी वो नज़र अंदाज़ करता हो ।
झूठी कहानियां गढ़ता हो । झूठे वादे करता हो , मगर आप के दिक्कतों से उसे कुछ लेना-देना नहीं , और न तो वो उसे दूर करना चाहता हो । आप की परेशानी में ही उसकी खुशी हो ।
आप जानते हैं , कि वह समर्थ है । इस काम को वो मिनटों में हल कर सकता है , लेकिन नहीं करता और आप का नुकशान होता जा रहा हो , जिसे वो अच्छी तरह से जानता भी है ।
12- ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहें , जो अपनी जरुरत को को ही प्राथमिकता देता हो ।
13- ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहें , जो थूक कर दुबारा चाटता हो ।
14- ऐसे लोगों से हमेशा सतर्क रहें और दूरी बना कर रहें जो आप को छोड़ चुका हो लेकिन अपनी जरुरत पड़ने पर आप से करीबी बना लेता हो ।
ऐसे लोग आप के कुछ भी नहीं है , सिवाय दुश्मन के , ऐसे लोग आप के हर पल पर नज़र रखते हैं ।
जितना चिंता आप अपने और अपने परिवार की करते हैं ।उससे ज्यादा चिंता ये लोग , आप की करते हैं । यदि खुद समय नहीं मिला तो किसी को भेज कर आप की रिपोर्ट लेते हैं ।
शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021
जोश में होश का होना संभव नहीं
जोश में होश का होना संभव नहीं । जोश यानी जुनून में आकर कुछ भी बोला और कहा जा सकता है , लेकिन होश के धरातल पर खड़े होकर उसे निभाना या पुरा करना असंभव होता है ।
गुरुवार, 1 अप्रैल 2021
वक़्त और इन्तज़ार में बहुत फर्क है
वक़्त और इन्तज़ार में बहुत फर्क है ।
वक़्त आता है और चला जाता है । रुक कर किसी का इंतजार नहीं करता ।
इंतजार तो हमेशा क़ायम रहता है । जिंदगी में इंतजार कभी पीछा नहीं छोड़ता । किसी न किसी चीज़ का इंतजार आप को करना ही पड़ता है ।
बुधवार, 31 मार्च 2021
सभी आप को ठगने वाले मिलेंगे
किसी पर सर्वस्व न्यौछावर कर देना , आप की मजबूरी है ? आप की ज़रुरत है ? आप का भरोसा है ? आप का विश्वास है ? कोई आप का अपना सगा है ? कोई गैर है मगर अपनों की तरह है ? या अटूट प्रेम है ?
एक हज़ार लोगों में एक ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो आप की इस सोंच को क़ायम रक्खेंगा बाकी सभी आप को ठगने वाले मिलेंगे ।
मंगलवार, 30 मार्च 2021
जिंदगी इन्तज़ार में गुज़र जाएगी
स्वार्थ सिद्धि में सौ कसमें , हजार वादे , और अनगिनत भरोसे दिये जाते हैं । स्वार्थ सिद्ध हो जाने के बाद उन सभी वादों , कसमों , और भरोसों से अंजान और अजनबी हो जाते हैं लोग । जब कि सब कुछ याद रहता है लोगों को ।
जो मुलाकातें पहले होती थी , जो बातें पहले होती थी , वो सब लगभग समाप्त कर दी जाती है । यदि अचानक आमना सामना हो गया तो जल्दी में हूं , समय निकाल कर मिलता हूं , कह कर निकल जाते हैं लोग । कोशिश यह होती है कि न मुलाकात हो , और न कुछ बात हो , क्यूं कि कहीं आप कोई सवाल न पैदा कर दें ,? यदि कभी कोई ऐसा क्षण आ भी जाता है , कि उन बातों को , उन कसमों को , और उन वादों को अगर आप ने पूछ लिया , तो उसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता ।
अगर मिलता है तो सिर्फ वादा । वो भी यह कह कर कि आप के काम के ही प्रयास में लगा हूं । कई लोगों से बात भी हुई है । बहुत जल्द आप का काम हो जाएगा ।
यह एक दिल बहलाने वाली झूठी सांत्वना है । उसने अपना स्वार्थ हल कर लिया है । आप उसके भरोसे रहेंगे तो सारी जिंदगी इंतजार में गुजर जाएगी और होना कुछ भी नहीं है ।इस लिए जो बीत गया है , उसे भूल जाएं और खुद के बदौलत अपने काम को पूरा करने का प्रयास नये हौसले के साथ जारी रखें ।
उस गलती को कभी न होने दें , जो आप के साथ हो चुकी है । ऐसे लोगों से वैसा ही व्यवहार करें , जैसा उसने किया है , क्यों कि शराफ़त और भोले पन का लाभ जो ले चुका है , उसकी आदत आसानी से नहीं जाती । जैसे ही आप अपने मकसद में कामयाबी की ओर बढ़ना शुरू करेंगे , ऐसे लोग आप के क़रीब आना शुरू हो जाएंगे ।
बेहतर तो यही होगा कि , बिना ठोस गारंटी के । बिना ठोस सबूत के । किसी की बातों में न पड़ें ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)