आप का बड़ा बैंक बैलेंस ,
आप की महंगी गाड़ियां और
आप का शानदार घर ।
ये चीज़ें आपको खुशी दे सकती हैं ,
लेकिन यह खुशी अस्थायी होती है ।
इस दुनियां में अगर सबसे ख़ूबसूरत
कोई चीज़ है , तो वह सिर्फ और सिर्फ
इंसानियत का रिश्ता है ।
वो एक छोटा सा पल जब आप अपने
या किसी अजनबी की मदद करते हैं ।
वो गहरी साँस जो आप अपने परिवार के साथ
एक शांत शाम में सबके बीच लेते हैं ।
वो प्यारा सा अहसास जब आपका दोस्त
सिर्फ़ इस लिए कॉल करता है क्यों कि उसे
आप की याद आ रही थी ।
जो खुशी , देने में मिलतीं है ,
वो पाने में नहीं है ।
रिश्ते , दिखाने और गिनवाने
के लिए नहीं होते हैं ,
रिश्ते , हर परिस्थितियों में
निभाने के लिए होते हैं ।
अपनी ज़िंदगी को सरल बनाओ ,
मानवता को फैलाओ, और
उन चीज़ों के लिए शुक्रगुज़ार रहो
जो आपके पास ईश्वर ने दिया हैं ।
याद रखो , अमीर वो है
जिसके रिश्ते गहरे हैं ,
न कि वो जिसके बटुए भरे हैं ।
आप के द्वारा दी गई एक छोटी सी मुस्कान
किसी का दिन खूबसूरत बना सकती है । 😊
आपका दिल क्या कहता है ?
कमेंट में मुझे भी बताएं ।
अच्छा लगे तो शेयर भी करें ,
अगर आप का दिल करे तो फालो करें ।