दोस्ती.... friendship.
दोस्ती.यह सिर्फ़ दिल का रिश्ता ही नहीं है , बल्कि यह एक दूसरा परिवार भी होता है ।
सच्चा दोस्त वो होता है जो आपकी
खामोशी को भी समझ लेता है ,
जो आपकी कमज़ोरी में आपकी
ताकत बन जाता है , और जो आपकी
जीत में आपसे ज़्यादा खुश होता है ।
वो लम्हे जो हमने हँसते - रोते ,
गिरते - संभलते साथ गुज़ारे हैं ,
वो किसी खज़ाने से कम नहीं हैं ।
ज़िंदगी का सफ़र इन बेहतरीन
इंसानों के बिना अधूरा है ।
अगर आपके पास ऐसे दोस्त हैं ,
जो आपके लिए खड़े रहते हैं ,
तो आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं ।
अपने दोस्तों को टैग करें और बताएं कि वे
आपके लिए कितने मायने रखते हैं ! ❤️
निष्कर्ष : -
दोस्ती एक ऐसी छांव है , जो हर मौसम में
साथ - साथ रहती है ।