पेट पालने के लिए मजदूरी करता है ।
" और "
एक है जो उन्हीं वक्त और हालात के मारे हुए
मजदूरों की सुनहले पर्दे पर एक्टिंग कर के ,
शोहरत और दौलत दोनों कमाता है ।
कलाकार दोनों हैं ।
एक रियल लाइफ का हीरो है ।
एक रील लाइफ का हीरो है ।
रियल लाइफ के हीरो अक्सर ,
गुमनाम हो जाते हैं ।
लेकिन रील लाइफ के हीरो ,
उन्हीं की एक्टिंग कर के
मशहूर हो जाते हैं ।