Translate

रविवार, 9 नवंबर 2025

सफलता और अतीत

💼 सफलता का बोझ ।
(The Burden of Success)
सफलता की सबसे अनकही बात 
यह है , कि यह आपको ज़िम्मेदारी 
देती है , आराम नहीं।"
 
🕰️ अतीत को अपनाना ।
(Embracing the Past)
अतीत एक 'स्कूल' की तरह से है ।
' जेल ' नहीं है । आप को वहाँ की 
फीस (दर्द) में चुकानी पड़ी है । 
इस लिए अब समय है , 
सबक लेकर आगे बढ़ो ।
                   " जावेद गोरखपुरी "


डिजिटल डिटाक्स

📵 क्या आप भी 'स्क्रीन' से थक चुके हैं ? 
थोड़ा ब्रेक तो बनता है ! (Digital Detox)
आजकल हमारी ज़िंदगी स्क्रीन (Screen) 
के इर्द - गिर्द घूमती रहती है—
सुबह उठते ही फ़ोन , दिन भर लैपटॉप , 
और रात में फिर सोशल मीडिया ।
क्या आप ने कभी सोचा है , कि 
लगातार डिजिटल दुनिया में रहने से 
हम अपने वास्तविक जीवन (Real Life) 
की छोटी - छोटी खुशियों को 
मिस करते जा रहे हैं ?

डिजिटल डिटॉक्स का मतलब यह नहीं है , कि आपको टेक्नोलॉजी को पूरी तरह छोड़ देना है , बल्कि इसका मतलब है , कि सचेत रुप से 
ब्रेक लेना ताकि आप :-
😌 मानसिक शांति पा सकें ।
😴 नींद की गुणवत्ता (Quality of Sleep) 
      को सुधार सकें ।
👨‍👩‍👧‍👦 अपने परिवार और दोस्तों को पूरा समय दे सकें ।
💖 उन शौकों (Hobbies) पर ध्यान दे सकें जिन्हें आप ने छोड़ दिया है (जैसे - पढ़ना , बागवानी , 
दोस्तों के साथ घूमना या कुछ लिखना इत्यादि )।

आज ही 30 मिनट का डिजिटल ब्रेक लें :-
फ़ोन को दूर रखें ।
गहरी साँस लें ।
आस - पास की दुनिया को महसूस करें ।
यह छोटा सा ब्रेक आपको तरोताज़ा महसूस कराएगा !
❓ सवाल :- आपका पसंदीदा ' ऑफलाइन ' 
शौक क्या है ? कमेंट में ज़रूर बताएं !
#DigitalDetox #ब्रेकलेनाजरुरीहै #मानसिकस्वास्थ्य #स्क्रीनटाइम #खुशियाँ
                               " जावेद गोरखपुरी "


गुरुवार, 6 नवंबर 2025

डिजिटल डिटाक्स

📵 क्या आप भी 'स्क्रीन' से थक चुके हैं ? 
थोड़ा ब्रेक तो बनता है ! (Digital Detox)
आजकल हमारी ज़िंदगी स्क्रीन (Screen) 
के इर्द - गिर्द घूमती रहती है—
सुबह उठते ही फ़ोन , दिन भर लैपटॉप , 
और रात में फिर सोशल मीडिया ।
क्या आप ने कभी सोचा है , कि 
लगातार डिजिटल दुनिया में रहने से 
हम अपने वास्तविक जीवन (Real Life) 
की छोटी - छोटी खुशियों को 
मिस करते जा रहे हैं ?

डिजिटल डिटॉक्स का मतलब यह नहीं है , कि आपको टेक्नोलॉजी को पूरी तरह छोड़ देना है , बल्कि इसका मतलब है , कि सचेत रुप से 
ब्रेक लेना ताकि आप :-
😌 मानसिक शांति पा सकें ।
😴 नींद की गुणवत्ता (Quality of Sleep) 
      को सुधार सकें ।
👨‍👩‍👧‍👦 अपने परिवार और दोस्तों को पूरा समय दे सकें ।
💖 उन शौकों (Hobbies) पर ध्यान दे सकें जिन्हें आप ने छोड़ दिया है (जैसे - पढ़ना , बागवानी , 
दोस्तों के साथ घूमना या कुछ लिखना इत्यादि )।

आज ही 30 मिनट का डिजिटल ब्रेक लें :-
फ़ोन को दूर रखें ।
गहरी साँस लें ।
आस - पास की दुनिया को महसूस करें ।
यह छोटा सा ब्रेक आपको तरोताज़ा महसूस कराएगा !
❓ सवाल :- आपका पसंदीदा ' ऑफलाइन ' 
शौक क्या है ? कमेंट में ज़रूर बताएं !
#DigitalDetox #ब्रेकलेनाजरुरीहै #मानसिकस्वास्थ्य #स्क्रीनटाइम #खुशियाँ
                               " जावेद गोरखपुरी "


बुधवार, 5 नवंबर 2025

सफलता की ओर

भीड़ का हिस्सा बनना है ?
या मिसाल बनना है ?

हम अक्सर सोचते हैं , कि 
सही समय' कब आएगा ? 
एक परफेक्ट समय , 
एक परफेक्ट शुरुआत । 
लेकिन सच तो यह है , कि 
सही समय कभी आता ही नहीं है ।
शुरुआत करने के लिए लाना पड़ता है !

हर दिन एक नया मौका है । 
आज का यह जो दिन है ।
यह कल की हार या जीत से 
परिभाषित नहीं होगा , 
बल्कि इस बात से होगा , कि 
आज आपने कितनी कोशिश की ।

अगर आप गिर गए हैं , 
तो उठने में देर मत लगाइए ।
अगर थक गए हैं , तो थोड़ा आराम कीजिए , 
लेकिन लक्ष्य को कभी मत भूलिए ।
अगर लोग आलोचना कर रहे हैं , 
तो याद रखिए , 

इतिहास हमेशा उन लोगों का लिखा जाता है , 
जो भीड़ से अलग चलते हैं ।
खुद पर भरोसा रखिए । 
आपके मेहनत का पसीना ही ,
आपके सपनों को सींचेगा । 
आइए , आज ही कुछ ऐसा करें , 
जिससे आने वाला कल हमें धन्यवाद कहे !
#Motivation #प्रेरणा #सफलता की ओर 
#आगे बढ़ो ।
                                   " जावेद गोरखपुरी "


सोमवार, 3 नवंबर 2025

कुछ रिश्ते

कुछ रिश्ते सिर्फ बंधन नहीं , 
बल्कि 'घर' होते हैं ।
जीवन हमें बहुत कुछ सिखाता है , 
लेकिन सबसे ज़रुरी सबक यही है , 
कि असली दौलत पैसों में नहीं , बल्कि 
उन रिश्तों में है जो हर मुश्किल में 
हमारे साथ खड़े रहते हैं ।

अगर आज आपको किसी एक 
ऐसे व्यक्ति को शुक्रिया कहने का मौका 
मिले जो आपकी ज़िंदगी के हर मोड़ पर 
आप के साथ खड़े रहे हैं , 
और आज भी खड़े हैं ।
तो वह कौन होगा ?

उन्हें टैग करें या उनके लिए एक शब्द कहें ।
याद रखें , प्यार , आभार , शुक्रिया 
और धन्यवाद व्यक्त करने के लिए '
सही समय' का इंतज़ार न करें । 
वह समय आज और 'अभी' है ।
                                " जावेद गोरखपुरी "

रविवार, 2 नवंबर 2025

छोटे - छोटे प्रयास

आज का यह जो दिन है , इसे सार्थक बनाएं ! 
दोस्तों , ज़िंदगी एक बेहतरीन तोहफा है ,
और हर नया दिन एक नया अवसर 
लेकर आता है ।
हम अक्सर सोचते रहते हैं , कि कल क्या होगा या पिछली गलतियों पर पछताते हैं । लेकिन असली शक्ति आज में है ।

छोटे लक्ष्य निर्धारित करें :- 

आज आप एक छोटी सी अच्छी आदत 
शुरु कर सकते हैं , जैसे 10 मिनट 
व्यायाम करना , 20 मिनट टहलना , 
लोगों से अच्छा व्यवहार करना , 
उनकी भावनाओं को समझना या 
कोई नई चीज़ सीखना ।

सकारात्मक सोच रखें :- 

समस्याओं को चुनौतियों के रूप में देखें , 
न कि बाधाओं के रूप में ।

खुद पर भरोसा रखें :- 

उन सभी अच्छी चीज़ों को याद करें ,
जो आपके पास हैं ।
याद रखें , बड़े बदलाव हमेशा छोटे - 
छोटे प्रयासों से ही होते है । 
उन प्रयासों को आज से ही शुरु करें ।
कल कभी नहीं आता , इसलिए 
आज ही अपनी ज़िंदगी को 
बदलना शुरु करें ।
आइए , मिलकर इस दिन को 
सफल और शानदार बनाते हैं ! 
                     " जावेद गोरखपुरी "

शनिवार, 1 नवंबर 2025

हम और सोशल मीडिया

आधुनिक समाज और हमारे रिश्ते : 
कनेक्टेड' होकर भी 'अकेले' क्यों हैं ? 

आज हम एक ऐसे दौर में जी रहे हैं ।
जहाँ टेक्नोलॉजी ने हमें विश्व स्तर पर जोड़ दिया है । फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिए हम हजारों लोगों से "कनेक्टेड" रहते हैं । लेकिन क्या आपने कभी महसूस किया है कि ज्यादा से ज्यादा कनेक्टिविटी के बावजूद भी , आज हम अकेलापन क्यों महसूस कर रहे हैं ?

आज कल ज्यादा तर क्या हो रहा है ?
स्क्रीन टाइम बनाम क्वालिटी टाइम :-
 
हम अपने फोन के स्क्रीन पर दूसरों की "परफेक्ट" लाइफ देखते रहते हैं , लेकिन अपने पास बैठे व्यक्ति को समय देना भूल जाते हैं । हमारी वर्चुअल लाईफ लाइक और कमेंट्स में वास्तविक मुस्कान और बातचीत की जगह लेते जा रहे हैं ।

दिखावा और दबाव : -
 
सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी सबसे अच्छी तस्वीर पेश करता है । इससे हम पर भी एक दिखावे का दबाव बनता जा रहा है , और हम भूल जाते हैं कि हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं ।

ज़रूरी क्या है ?

हमें याद रखना होगा कि समाज का मतलब केवल बड़ी भीड़ नहीं है , बल्कि मज़बूत और गहरे आपसी रिश्ते की हैं ।

फोन को रखें दूर :- 
 
अपनों के साथ बात करते समय या खाना खाते समय, अपने फोन को दूर रखें । एक-दूसरे की ओर एक्टिव होकर बात करें।
 
वास्तविक बनो :-

सोशल मीडिया पर अपनी असफलताएं या सामान्य जीवन भी शेयर कर सकते हैं , यह दूसरों को प्रेरित करता है कि वे भी परफेक्ट न होने का दबाव छोड़ दें।
 
समाज में योगदान दें :-
  
केवल शिकायत न करें, बल्कि अपने आस-पड़ोस के छोटे कामों में हिस्सा लें ।
आइए , इस डिजिटल युग में , सच्ची कनेक्टिविटी को फिर से अपनाएँ और एक ऐसा समाज बनाएँ जहाँ लोग एक - दूसरे से दिल से जुड़े हों , सिर्फ स्क्रीन से ही नहीं ।
आपकी राय क्या है ? 
क्या आप भी यह अकेलापन महसूस करते हैं ? 
तो कमेंट में खुल कर बताएं ! 
                                  " जावेद गोरखपुरी "

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

सच और झूठ


मैंने मां से झूठ बोला ।
लेकिन उसने मुझे कभी ,
अपने आप से दूर नहीं किया ।

जब मैंने अपनों से सच बोल दिया ।
तो सभी चुप हो कर मुझे देखते रहे ।
मुझे एहसास हुआ कि जैसे मैंने ,
कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया है ।

मेरे सच ने मुझे अपनों से दूर कर दिया ।
                          " जावेद गोरखपुरी "

सोमवार, 20 अक्टूबर 2025

एहसास

तुम्हारे एक ही अल्फाज़ ने ।
हमारी रुह तक को तुमसे ,
बांध रखा था ।

लेकिन अब ।

तुम्हारे एक ही अल्फाज़ ने ।
हमारी रुह से तुम्हारे रुह को ,
हमेशा के लिए आजाद कर गयी है ।

पहले मेरे जिस्म से सिर्फ ,
तुम्हारा ही साया बनता था ।
आज तुम्हारा जिस्म तो दूर ‌।

तुम्हारे रुह की परछाई भी ।
मुझे परायी और अजनबी ,
सी लगने लगी है ।
              " जावेद गोरखपुरी "

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

रुह ( आत्म )

तुम्हारे एक ही अल्फाज़ ने ।
हमारी रुह तक को तुमसे ,
बांध रखा था ।

लेकिन अब ।

तुम्हारे एक ही अल्फाज़ ने ।
हमारी रुह से तुम्हारे रुह को ,
हमेशा के लिए आजाद कर गयी है ।

पहले मेरे जिस्म से सिर्फ ,
तुम्हारा ही साया बनता था ।
आज तुम्हारा जिस्म तो दूर ‌।

तुम्हारे रुह की परछाई भी ।
मुझे परायी और अजनबी ,
सी लगने लगी है ।
              " जावेद गोरखपुरी "