दोस्तों , ज़िंदगी एक बेहतरीन तोहफा है ,
और हर नया दिन एक नया अवसर
लेकर आता है ।
हम अक्सर सोचते रहते हैं , कि कल क्या होगा या पिछली गलतियों पर पछताते हैं । लेकिन असली शक्ति आज में है ।
छोटे लक्ष्य निर्धारित करें :-
आज आप एक छोटी सी अच्छी आदत
शुरु कर सकते हैं , जैसे 10 मिनट
व्यायाम करना , 20 मिनट टहलना ,
लोगों से अच्छा व्यवहार करना ,
उनकी भावनाओं को समझना या
कोई नई चीज़ सीखना ।
सकारात्मक सोच रखें :-
समस्याओं को चुनौतियों के रूप में देखें ,
न कि बाधाओं के रूप में ।
खुद पर भरोसा रखें :-
उन सभी अच्छी चीज़ों को याद करें ,
जो आपके पास हैं ।
याद रखें , बड़े बदलाव हमेशा छोटे -
छोटे प्रयासों से ही होते है ।
उन प्रयासों को आज से ही शुरु करें ।
कल कभी नहीं आता , इसलिए
आज ही अपनी ज़िंदगी को
बदलना शुरु करें ।
आइए , मिलकर इस दिन को
सफल और शानदार बनाते हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें